उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गोवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम।आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में रह रहे गोवा प्रदेश के निवासियों ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गोवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम।आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में रह रहे गोवा प्रदेश के निवासियों ने प्रतिभाग किया।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

गुरुवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में गोवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में रह रहे गोवा प्रदेश के निवासियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रतिभाग करते हुए उपस्थित गोवा के निवासियों से संवाद किया और पूरे प्रदेश को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैण दौरे से मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई दुर्गम क्षेत्रों के प्रति सजगता और प्राथमिकता

 

 

राज्यपाल ने कहा कि गोवा अपने अद्वितीय समुद्र तटों, प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक विविधता को संजोए हुए है। क्षेत्रफल में भारत का सबसे छोटा राज्य होने के बावजूद यह राज्य पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र है। गोवा साहसिक जल खेलों और अपने जीवन्त त्योहारों के लिए भी प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का सारकोट दौरा: शहीद के परिजनों से की भेंट, महिला मंगल दल को दी सहायता

 

 

 

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र द्वारा सभी राज्यों के स्थापना दिवस को, प्रत्येक राज्य में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है जो कि बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारत की विविधता को एकता के रूप में दर्शाते हैं साथ ही हम सब को एक परिवार के रूप में जोड़ने का कार्य करते है। राज्यपाल ने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की इस अनूठी पहल से हमारे विविध राज्यों की परस्पर परंपराओं, प्रथाओं, संस्कृति और ज्ञान की समझ को बढ़ाते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत करती है।
*…………0…………*