उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

कृषि विभाग के अधिकारियो ने कृषि विज्ञान केन्द्र खरीफ फसलो धान, सोयाबीन, उडद/मूंग एवं गन्ना फसलो का  किया स्थलीय निरीक्षण । 

Spread the love

कृषि विभाग के अधिकारियो ने कृषि विज्ञान केन्द्र खरीफ फसलो धान, सोयाबीन, उडद/मूंग एवं गन्ना फसलो का  किया स्थलीय निरीक्षण । 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

कृषि विभाग के अधिकारियो ने कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के वैज्ञानिको के साथ लालकुआ, गोलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र में खरीफ फसलो धान, सोयाबीन, उडद/मूंग एवं गन्ना फसलो का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

सतीश पाण्डेय ग्राम डूंगरपुर ग्राम पंचायत हल्दूचौड जग्गी के खेत में लगी धान की फसल का निरीक्षण करने पर संज्ञान में आया कि फसल में खरपतवार नाशी का छिड़काव रोपाई के पचास दिन बाद किया गया हैं जिससे फसल की पत्तिया झुलस गई हैं। भविष्य में खरपतवार नाशी का प्रयोग रोपाई से तीस दिन के अंदर करना चाहिए। डा तिवारी प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट ने सलाह दी की धान की फसल में अब यूरिया के एक वैग में 10 किलोग्राम पोटाश मिलाकर प्रति एकड की दर से टाप ड्रेसिंग करने से फसल ठीक हो जाऐगी। धान फसल की स्थिति ठीक हैं, कहीं-कहीं स्टेम वोरर एवं बी पी एच (भूरा फुदका ) देखने में आ रहा हैं, कृषक भाईयो को सलाह दी जाती हैं कि वह अपने खेतो की निगरानी लगातार करते रहे और उपरोक्त कीडे दिखने पर फिप्रोनिल 5sc 1ml/लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे अथवा इमीडाक्लोरपिड 17.8 sl 0.6ml / लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे। एक एकड में 150 से 200 लीटर पानी का प्रयोग करें। सोयाबीन फसल में फली छेदक कीडे का प्रकोप हो सकता हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

 

फली छेदक का प्रकोप दिखने पर फिप्रोनिल 5sc 1ml/लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे अथवा इमीडाक्लोरपिड 17.8 sl 0.6 ml / लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे। एक एकड में 150 से 200 लीटर पानी का प्रयोग करें। कृषको को सलाह दी जाती हैं कि वह अपने खेतो का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे, कोई समस्या होने पर तत्काल कृषि विभाग के निकटतम केन्द्र पर सम्पर्क कर सलाह एवं कीटनाशक दवाये अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान का भुगतान कृषको के खाते में डी बी टी के माध्यम से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉   अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट"

 

 

विभाग से डा विकेश कुमार सिंह यादव मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल,  धीरज सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हल्द्वानी,  अफरोज अहमद विकास खण्ड प्रभारी हल्द्वानी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के प्रभारी अधिकारी डा सी तिवारी, डा कंचन नैनवाल वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डा वलवान सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक थे। मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल।