जरा हटके नैनीताल रामनगर

महाशिवरात्रि का त्यौहार रामनगर धूम धाम से मनाया गया शिवरात्रि में मंदिरों में उमड़ी भीड़।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज पुरे देश मे शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, महाशिवरात्रि पर्व पर नगर एवम ग्रामीण अंचलों में सारे दिन हर हर महादेव का उदघोष गुंजायमान रहा। सुबह से ही नगर के सभी शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तो की लंबी कतारें लगी रही। गुलरसिद्ध मन्दिर में तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वही रामनगर स्तिथ बाल सुंदरी मंदिर मे मेले का आयोजन किया गया था, जिसका संचालन धीरज सती व अध्यक्ष डॉ निशांत पपने जी द्वारा किया गया,  गुलरसिद्ध मन्दिर की तलहटी में बाल सुंदरी मन्दिर परिसर में लगे मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश* *सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ गोष्ठी का आयोजन*

 

 

 

मेला स्थल से ऊपर मंदिर तक पूरी चढ़ाई चढ़ने के दौरान कावरियों के साथ साथ शिवभक्त ॐ नमः शिवाय का जाप करते देखे गए। जहाँ दिन भर की मसक्कत के बाद समिति के सदस्यों ने सायकालीन चैन की सांस ली, पुरे मेले मे शासन प्रशासन पुलिस द्वारा बहुत ही सरहानीय कार्य किया गया, जहाँ एक तरफ पुलिस मुस्तेद दिखी वही स्वास्थ्य चिकित्सक भी पुरे दिन मेले मे अपनी सेवाए देते नजर आये, मेले की शोभा बाल सुंदरी मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुन्दर सजायी गयी थी। आज लगभग एक लाख लोगों द्वारा बाबा गुलर सिद्ध बाबा के दर्शन कर जल चढ़ाया गया, मेले की शुरुवात सुबह 2 बजे से शुरू हो गयी थी, जिसका समापन रात्रि 8 बजे तक चलता रहा, मेले मे कई अतिथिगण भी पहुंचे जिनमें  विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, नगरपालिका सभासद भुवन सिंह डंगवाल, पूर्व सभासद शिलपेंद्र बंसल,  काळाढूंगी विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग के दिये निर्देश

 

 

 

समिति (माता बालसुंदरी देवी पर्यावरण सेवा समिति) से सदस्य रवि पाण्डेय जी,तरुण छाबड़ा,अशोक शर्मा,गंगा बिष्ट, उमेश पपने, विक्की कन्नौजिया, शुभ शर्मा, मोहित अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल आदि द्वारा मंदिर मे अपनी सेवाए दी गयी।