उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

गंगा संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, बैठक में लिया कई निर्णय।

Spread the love

गंगा संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, बैठक में लिया कई निर्णय

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और उन्हें प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी  विवेक राय ने की।

बैठक में गंगा नदी के जल को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों की सहभागिता से कार्यान्वयन योग्य कार्य योजना पर चर्चा की गई। शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) के लिए स्थानीय निकायों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के  केन्द्रीयकृत स्टूडियो का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम को इस कार्य हेतु नोडल एजेंसी नामित किया गया है। निगम द्वारा भवाली, भीमताल, नैनीताल और लालकुआं जैसे क्षेत्रों से कूड़ा एकत्र कर हल्द्वानी में लाया जाता है। निगम के पास पहले लगभग 1,39,000 मीट्रिक टन ठोस कचरा एकत्रित था, जिसमें से अब तक 28,000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। प्रतिदिन लगभग 1,000 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने मचाया धमाल, 70 रन से जीतकर जीता देवभूमि सहोदया इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

बैठक में यह भी बताया गया कि निकट भविष्य में संपूर्ण कूड़े के निस्तारण की दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही कूड़े से चारकोल तैयार करने के लिए एक नवीन प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव भी विचाराधीन है, जो अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक नवाचार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी श्रीमती ऋचा सिंह, पर्यटन विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग, नगरपालिकाओं के प्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय पर्यावरण संरक्षण समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने साझा रूप से इस बात पर जोर दिया कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जनभागीदारी और विभागीय समन्वय आवश्यक है।