Announcement: District Magistrate's Visit to Rural Areas of Ramanagar for Inspection and Local Survey
जरा हटके नैनीताल

जिलाधिकारी द्वारा रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण और स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।

Spread the love

DM – जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से परगना रामनगर के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।

 

 उधम सिंह राठौर –  सम्पादक

Announcement: District Magistrate’s Visit to Rural Areas of Ramanagar for Inspection and Local Survey रामनगर 13 जुलाई 2023 जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से परगना रामनगर के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि 15 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से कंचनपुर से भम्रण प्रारम्भ किया जायेगा। इसके पश्चात कोसी बैराज, डिग्री कॉलेज, धनगढ़ी नाला, ग्राम सुंदरखाल, लो0नि0वि0, रामनगर एवं सामुदायिक बारात घर देवीपुरा में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा साथ ही सामुदायिक बारातघर देवीपुरा में बैठक आयोजित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  "महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई – नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी"

 

अपर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रातः 11 बजे कंचनपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

———————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल -05946-220184