जरा हटके नैनीताल रामनगर

रामनगर में आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार विमर्श को साझा किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 25/12/2022 को ग्रीन वैली रामनगर में आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार विमर्श को साझा किया। सभी ने एक राय होकर यह सुझाव दिया कि सभी विभाग जिनके द्वारा आमजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आमजन का शोषण किया जा रहा है और अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण रूप से व सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है उन सभी के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया जाएगा। आरटीआई एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा सभी वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि आरटीआई को अब नए रूप में और नए विषय के रूप में देखा जाना अति आवश्यक है जिससे आमजन को न्याय मिल सके क्योंकि आईटीआई कानून का विभिन्न विभागों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे आरटीआई कार्यकर्ताओं को समय पर सूचना प्राप्त नहीं हो पाती तथा उनका समय नष्ट तथा साथ ही उनका उत्पीड़न होता है। आज यह निर्णय लिया गया है आरटीआई के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले विभागों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी व उन पर मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी आरटीआई कार्यकर्ता का उत्पीड़न ना हो सके तथा संविधान के अनुरूप कार्यों का संचालन किया जा सके। बैठक के दौरान मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद अजीम, जावेद सैफी, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा