बंदियों की समस्याओं का समीक्षा और स्थानीय सुधार के लिए दिए गए निर्देश”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार द्वारा उप कारागार हल्द्वानी,बाल संप्रेक्षण गृह एवम महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण ** माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार दिनाँक 05.03.2024को जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार , द्वारा उप कारागार हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याएं सुनी गई एवं कारागार अधीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिए गए,एवं बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता तथा, किशोर न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान ,सपोर्ट टू पूअर प्रिजनर योजना एवम अन्य अधिकारों के संबंध में जागरूक भी किया गया।महोदय द्वारा करागर स्थित लीगल एड क्लिनिक, वी सी कक्ष, बंदी बैरक्स,अस्पताल,पाक शाला का भी निरीक्षण किया गया।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी, उप कारागार अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार एवं चीफ फार्मासिस्ट,विद्वान पैनल अधिवक्ता श्री आसिफ सिद्दकी , पी एल वी श्रीमती नीमा जोशी भी उपस्थित रहे।माननीय महोदय द्वारा कारागार के निरीक्षण के साथ साथ बाल संप्रेक्षण गृह, किशोर न्याय बोर्ड स्थित लीगल एड क्लिनिक,राजकीय महिला पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।