उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर PM मोदी ने CM धामी से की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Spread the love

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर PM मोदी ने CM धामी से की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

 

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने साइप्रस से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फोन पर केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने इस दुखद घटना में दिवंगत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना और शोक व्यक्त किया। मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति हेतु प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश"

 

 

 

उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री  धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि घटना के बाद तत्काल उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई के लिए कमांड एंड कॉर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।