जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉं. नीलेश आनन्द भरणें की अध्य़क्षता में कुमायूँ परिक्षेत्र की वार्षिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 20-01-2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉं. नीलेश आनन्द भरणें की अध्य़क्षता में कुमायूँ परिक्षेत्र की वार्षिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ. मंजू नाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेन्द्र पिंचा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु वर्मा, व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ लोकेश्वर सिंह (वी0सी0) के माध्यम से मौजूद रहे गोष्ठी में निम्न बिदुओं पर आदेश निर्देश /सम्मान प्रदान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर लापरवाह पोस्ट करोगे तो भरना पड़ेगा जुर्माना

 

1- वर्ष 2022 में कुमायूँ परिक्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था , जनहित में, जागरुकता में , राहत बचाव, आदि क्षेत्रों अच्छा कार्य करने वाले कुल 83 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र तथा प्रतीक चिन्ह दिया गया । जिनमें निरीक्षक -03, उपनिरीक्षक-23, हे0का0- 8, का0-35, फआयरमैन-01, अनुचर-05, होमगार्ड- 01, गोताखोर- 1, उपनल कर्मी- 01 ।

यह भी पढ़ें 👉  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिलेगा वैश्विक बाजार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए रणनीतिक निर्देश

 

 

 

2- जनता को लोग जो पुलिस का सहयोग करते है विशेष पुलिस अधिकारी -15, डिजिटल वालियन्टर्य-15, ड्रग्स वालियन्टर्स-10, ट्रैफिक वालियन्टर्स- 23 तथा आपदा मित्र -09 कुल 74 को नियुक्त कर आईकार्ड प्रसंशा पत्र वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार