उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर।

Spread the love

जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर।

 

 

 

*राहत बचाव कार्य पूर्ण*

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  भारत के उपराष्ट्रपति महोदय के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्लान*

 

जल संस्थान सूखाताल में आज सायं *क्लोरीन गैस के रिसाव* की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। इस गम्भीर स्थिति से निपटने हेतु * प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा* पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

 

हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।सुरक्षा के दृष्टिगत, आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिये गए।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP नैनीताल मीणा के निर्देश पर चैकिंग अभियान सख्त, 17 वाहन सीज, 236 चालकों पर कार्यवाही* *डार्क ग्लास की ड्रामेबाज़ी अब नहीं चलेगी, ओवरलोडिंग का शो खत्म गाड़ी सीज*

 

 

 

 

 

 

बचाव टीमों द्वारा की गई अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर *राहत बचाव का कार्य पूर्ण* कर लिया गया हैं।