उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रात्रि चैकिंग है जारी।

Spread the love

*नैनीताल जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रात्रि चैकिंग है जारी।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं।
*रात्रि के समय सुरक्षा को और मजबूत करने* के लिए जनपद के हर कोने पर *पुलिस का सघन पहरा और चैकिंग अभियान* चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ढेला रेंज में बाघ हमले के बाद SSP नैनीताल की त्वरित कार्रवाई, ग्रामीणों की मांगें पूरी

 

 

यह पहल क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने और अपराधों की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *महिला सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नही- कप्तान मंजुनाथ टीसी* *🔥 राह चलती महिलाओं पर गाली-गलौज, अश्लील कमेंटबाज़ी पड़ी महंगी, Facebook LIVE वीडियो हुआ वायरल* *👮‍♂️ SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. का चला चाबुक, फेसबुक यूजर हिरासत में मुकदमा हुआ दर्ज*

 

 

*रात्रि चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।*