उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

NDRF, SDRF व फायर सर्विस टीम ने रोपवे में की मॉक एक्सरसाइज, ट्राली में सवार लोगों का रोप के सहारे किया सकुशल रेस्क्यू

Spread the love

NDRF, SDRF व फायर सर्विस टीम ने रोपवे में की मॉक एक्सरसाइज, ट्राली में सवार लोगों का रोप के सहारे किया सकुशल रेस्क्यू

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में कमल-जतिन अव्वल, इंटर में अनुष्का ने लहराया परचम।

 

आज दिनांक-12.06.24 को नगर नैनीताल स्थित रोपवे में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, फायर सर्विस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्म0 द्वारा संयुक्त रूप से मॉक एक्सरसाइज की गयी |

यह भी पढ़ें 👉  विदेशों में रोजगार के लिए उत्तराखंड से तैयार होंगे दक्ष युवा – उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम"

 

 

मॉक एक्सरसाइज के तहत ट्राली को अचानक रुकवाकर ट्राली मे सवार विक्टिमों का रोप के सहारे सकुशल रेस्क्यू किया गया तथा चिकित्सा टीम के चैकप के उपरांत उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया।उक्त मॉक एक्सरसाइज में अग्निशमन अधिकारी नैनीताल श्री किशोर उपाध्याय द्वारा मय कर्मचारियों सहित प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के निर्देशन में विशेष व्यवस्था, नैनीताल में पर्यटकों को मिलेगी सुविधा और सुरक्षा।