उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला*

Spread the love

*नैनीताल पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*थाना भवाली, कालाढूंगी,रामनगर व तल्लीताल पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति किया जागरूक*

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिनांक 18-04-2025 से 20-04-2025 तक वीकेंड के दौरान यात्रा रूट में पर्यटक वाहनों का दबाव अत्याधिक होने पर निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।*

इसी क्रम में *श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली*, *श्री अरूण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर*, *श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी*, *श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा भवाली क्षेत्र अंतर्गत *दे वीटो स्कूल भवाली* , *रामनगर क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज पोलगढ़ बैलपड़ाव* में एवं *कालाढूंगी क्षेत्र के राजकीय आदर्श कॉलेज कोटाबाग* व *राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधार* के *स्कूली छात्र-छात्राओं* को नशे के प्रति जागरूकता किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं को *नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी* देते हुए उन्हें *नशे से दूर रहने के लिये जागरूक* किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी छात्र/छात्राओं को यातायात, साइबर, आदि के नियमों के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए उन्हें स्वंय जागरूक बनने तथा अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों तथा आस-पास रहने वाले अन्य नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध सीएम धामी।

सभी को नशे के सम्बंध में होने वाली घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा, उ0नि0 आसिफ, उ0नि0 रमेश पंत, उ0नि0 मीना आर्य, तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के अध्यापक/छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में ट्रैफिक सुधार को लेकर पुलिस का अभियान तेज – 90 चालान, 13 वाहन उठाए गए"