उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

भीमताल राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर: साइबर अपराध और नशा मुक्ति पर जोर

Spread the love

 

भीमताल राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर: साइबर अपराध और नशा मुक्ति पर जोर

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक        

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 24.08.2024 को राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल मे विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 110 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

.
जागरूकता अभियान के दौरान ,साइबर अपराध जैसे की ए .आई. टूल्स, लिंक्स , ओ. टी.पी .से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया । उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, ,छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवम सामाजिक दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान, किशोर न्याय बोर्ड पॉश एक्ट आदि विषयों पर जागरूक किया गया! उपरोक्त शिविर का संचालन पी एल वी नवाब खान द्वारा किया गया।