उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

कोतवाल अरुण सेनी को गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा मेडल से किया सम्मानित

Spread the love

कोतवाल अरुण सेनी को गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा मेडल से किया सम्मानित

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नैनीताल, 26 जनवरी: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड, नैनीताल में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न सुरक्षा दलों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर माननीय कबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार समाज के दीप हैं” — मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब दीपावली महोत्सव में की शिरकत

 

 

 

समारोह के दौरान कोतवाल  अरुण सेनी को गृहमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया उत्कृष्ट सेवा मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह मेडल उनकी विशिष्ट सेवा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के लिए दिया गया है। मंत्री रेखा आर्या ने अरुण सेनी की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और अनुकरणीय कार्यशैली का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा — भीमताल में दो तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार

इस कार्यक्रम में एसएसपी नैनीताल सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के इस विशेष अवसर पर, सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारियों और जवानों को बधाइयाँ दी गईं।

कोतवाल अरुण सेनी ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेडल उन्हें और अधिक जोश और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की प्रेरणा देगा। उन्होंने देश और समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया।