उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राज्यपाल गुरमीत सिंह का संदेश—“पत्रकार निभा रहे अहम भूमिका”

Spread the love

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राज्यपाल गुरमीत सिंह का संदेश—“पत्रकार निभा रहे अहम भूमिका”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेश और देश के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड सतर्क, राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

राज्यपाल ने पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में कहा कि हिन्दी पत्रकारिता ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज भी यह पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के सुझावों पर कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता का दायरा और चुनौतियाँ दोनों बढ़ी हैं, फिर भी पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। विशेष रूप से उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य में पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी सूचना संप्रेषण का कार्य पूरी प्रतिबद्धता से कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. का सराहनीय कदम — पुलिस जवानों के संग किया भोजन, भोजनालय की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि हिन्दी पत्रकारिता समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनी रहेगी और भावी पीढ़ी को संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।