उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

भवाली-नैनीताल बाईपास, पार्किंग और हेलीपैड सहित कई परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण”

Spread the love

भवाली-नैनीताल बाईपास, पार्किंग और हेलीपैड सहित कई परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवाली से नैनीबैंड तक बन रहे बाईपास मार्ग का अवलोकन किया। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ने उन्हें जानकारी दी कि कुल 5.5 किमी लंबे मार्ग में लगभग 3 किमी पर डामरीकरण पूर्ण हो चुका है। शेष मार्ग में नाली निर्माण और अन्य सुधार कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी 15 मई तक हॉटमिक्स और अन्य कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि कैंची धाम, भवाली और नैनीताल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बाईपास मार्ग की एक लेन पार्किंग हेतु और दूसरी लेन आवागमन के लिए प्रयोग में लाई जाएगी। उन्होंने मानसून से पहले कलमठों और नालियों की सफाई सुनिश्चित कराने, साथ ही मलवा हटाने, कोजवे निर्माण तथा सड़क सुरक्षा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय से कार्य पूर्ण नहीं होते तो संबंधित ठेकेदार से वसूली कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और जिम्मेदार अभियंताओं पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सैनिटोरियम तिराहा और शौचालय निर्माण पर भी दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सैनिटोरियम तिराहे के चौड़ीकरण हेतु वर्तमान वन चौकी को पीछे शिफ्ट करने और नई चौकी का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही सैनिटोरियम बैंड पर स्थित क्षतिग्रस्त शौचालय के स्थान पर हाईटेक शौचालय का निर्माण कराने के आदेश नगर पालिका भवाली को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर हेतू डॉ. जफर सैफी अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनित, बधॉइयो का तांता।

रातीघाट बाईपास और हेलीपैड निर्माण पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया और उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही अवगत कराया कि भवाली-रातीघाट बाईपास हेतु वन भूमि प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। इसके लिए लोनिवि को डीपीआर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के निर्देश पर व्यापक सत्यापन अभियान, कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त कदम"

रातीघाट स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने हेलीपैड पर ट्रायल के लिए यूकाडा को पत्राचार कर शीघ्र परीक्षण कराने तथा इसे स्थायी रूप से निर्मित करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य शिविर और मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी किया निरीक्षण

रातीघाट के शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने एएनएम को 9 गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए और रोस्टर शुक्रवार तक प्रस्तुत करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद 27 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी जांच में जुटी पुलिस।

कैंचीधाम में 63 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पैदल पुल और पाथवे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया और कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

546.75 करोड़ की लागत से बन रहे मोटर पुल पर नाराजगी
जिलाधिकारी ने सेनिटोरियम भवाली को रानीखेत रोड से जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर पुल के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोनिवि भवाली के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

इस निरीक्षण में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी तथा लोनिवि, एनएच, पर्यटन, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।