उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

Spread the love

पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

देहरादून, 30 जुलाई 2025:
उत्तराखंड में दो चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा मंगलवार, 31 जुलाई को खुलने जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न अनियमिताओं एवं धोखाधड़ी के मामलों में अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति

चुनाव में कुल 70% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक भागीदारी निभाई। आंकड़ों के अनुसार, 74.50% महिला मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 65.50% रहा। यह महिला मतदाताओं की बढ़ती लोकतांत्रिक भागीदारी को दर्शाता है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश के बावजूद मतदान जोश से भरा रहा। सोमवार को सुबह 8 बजे से राज्य के 40 विकासखंडों के 4,709 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिसमें 21,57,199 मतदाताओं के नाम पंजीकृत थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में जन संवाद: समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता

मतगणना स्थलों का निर्धारण सभी जिलों में कर दिया गया है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार निर्वाचन आयोग वेबसाइट के माध्यम से भी चुनाव परिणाम जारी करेगा, जिससे जनता और प्रत्याशियों को परिणामों की जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सकेगी।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतगणना कार्य 31 जुलाई की सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी विकासखंडों से परिणाम आने लगेंगे।

उत्तराखंड में इस बार पंचायती चुनावों को लेकर जनता का उत्साह देखने लायक रहा। अब सभी की निगाहें 31 जुलाई की मतगणना पर टिकी हैं, जब तय होगा कि गांव की सरकार की बागडोर किसके हाथ जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।