मसूरी उत्तराखंड जरा हटके

“व्यापारी उत्साहित, जाम के बावजूद मसूरी में पर्यटन में वृद्धि: होटल्स और गेस्ट हाउसेस पूरी तरह से  हैं बुक

Spread the love

“व्यापारी उत्साहित, जाम के बावजूद मसूरी में पर्यटन में वृद्धि: होटल्स और गेस्ट हाउसेस पूरी तरह से  हैं बुक

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

भारी बरसात के सेलानीयों में जून के बाद बरसात से और भारी भूशखलन के वजह से खाली पड़ा मसूरी के व्यापारियों के चेहरे चमक उठे क्युकी वीकेंड के मौक़े और चार दिन की लगातार छुट्टी होने से भारी संख्या में पर्यटकों नें मसूरी का रुख किया लगभग सभी होटल गेस्ट हॉउस पैक है.. देर शाम क़ो सेलनियों क़ो कमरे नहीं मिलने से भटकना पड़ा. उधर होटालों में भी मन चाहे रेट वसूले जा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों से सरहदी बैरियर तक SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी की सीधी निगरानी, स्वयं उतरे सड़कों पर कानून का पहरा मजबूत, नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित

 

: लगातार 3 दिन की छुट्टी के बाद पर्यटन नगरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं जिस जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा शनिवार रविवार और सोमवार की छुट्टी के कारण दिल्ली हरियाणा पंजाब के पर्यटकों के मसूरी पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  31st व न्यू ईयर को लेकर CM धामी की सख्त हिदायत, SSP नैनीताल ने जारी किए कड़े सुरक्षा निर्देश

 

जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही सैलानियों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खुल उठे हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया है और पर्यटकों से पर्यटक स्थल भी गुलजार होने लगे हैं

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व परिषद की मनमानी के खिलाफ लेखपाल संघ मुखर, आंदोलन की तैयारी, तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ।