महाराष्ट्र क्राइम बुलढाणा

दर्दनाक सड़क हादसा एक बस डिवाइडर से टकराकर पलटी बस में लगी आग हादसे में 25 लोगों की हुई मौत जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल।

Spread the love

दर्दनाक सड़क हादसा एक बस डिवाइडर से टकराकर पलटी बस में लगी आग हादसे में 25 लोगों की हुई मौत जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

महाराष्ट्र में शनिवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, बस जब समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास थी तभी बस पलट गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक, बस में 33 लोग सवार थे। जिनमें से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

 

वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर बुलढाणा  जिला कलेक्टर ने कहा कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी शवों कों परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 33 लोग सवार थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।