काशीपुर उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस को मिली सफलता, 15.13 स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस को मिली सफलता , 15.13 स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 काशीपुर – क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक नशे के सौदागर को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

काशीपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर गठित टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बाँसफोडान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी ने पुलिस टीम की मदद से मोहम्मद जुनेद बबलू पुत्र अनीस अहमद को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अभय सिंह एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मेक के साथ पकड़ा गया । बबलू पेशेवर नशा तस्कर है जो पूर्व में भी नशीले पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है तथा उक्त अभियुक्त के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में गैंगस्टर सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस चलाया जा रहा है यह अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। पुलिस टीम में प्रमुख रूप से बाँसफोडान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल मनोज जोशी, दीपक जोशी, अनिल मनराल, अनिल कुमार, ताराचंद, कैलाश चंद तथा सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।