काशीपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था: 7वां सामूहिक विवाह समारोह में 21 गरीब परिवारों को जोड़ा

Spread the love

“बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था: 7वां सामूहिक विवाह समारोह में 21 गरीब परिवारों को जोड़ा

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

काशीपुर में सामाजिक संस्थान बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा 7 वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 21 गरीब परिवार, गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए। बता दें कि 21दूल्हे घोड़ी बग्गी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ भगवान शिव पार्वती के प्रतीक स्वरूप झांकी के साथ 21 दुल्हो समेत हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते चैती मेला प्रांगण में लगे टेंट में बराते पहुंची बरातों का स्वागत समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार तथा समिति के उपाध्यक्ष विजय चौधरी (पूर्व कोतवाल) एवम अरुण कुमार वर्मा (पूर्व कोतवाल) तथा धीरेंद्र तिवारी पूर्व थानाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा बरातियो का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अपराधों पर नियंत्रण हेतु सख्त हुए SSP NAINITAL* *CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कार्यवाही पर रख रहे नज़र*

 

आपको बता चलें कि सामाजिक संस्थान बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा 7 वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 21 गरीब परिवार, गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए। यह बाराते रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ हुई जहां पर 21 घोड़ा बुग्गिया सजी हुई थी जिन पर दूल्हा सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात की चड़त चढ़नी शुरू की गई।रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात स्वागत किया गया,समारोह की पूरी तैयारियां संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में चैती मेला मैदान में लगे टेंट में 21 दुल्हनो के परिजनों के लिए टेंट लगाए गए जिनमें उपहार स्वरूप 25 घरेलू उपयोग में आने वाले सामान भी संस्थान के द्वारा दिए गए। इस दौरान दूल्हा तथा दुल्हन पक्ष के घरातियों और बरातियों समेत हजारों की संख्या में लोग विवाह समारोह में शामिल हुए।

 

यह भी पढ़ें 👉  "एनएचएम की समीक्षा में आयुक्त दीपक रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती और टीकाकरण को प्राथमिकता दी"

इस दौरान विवाह समारोह में दुल्हनों के परिजनों ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है हम उनके इस कार्य के लिए उनके बहुत-बहुत आभारी हैं। कि एक नहीं बल्कि 21 गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह उनके द्वारा किया गया हम उनके और उनके परिवार के लिए कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें सदैव सही सलामत दुनिया में रहने की कामना की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद कुमार ने बताया कि बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा यह 7 वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

उन्होंने बताया कि 21 कन्याओं का विवाह संस्था के द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि कन्याओं के विवाहों की रीत उनके पिता स्वर्गीय बाबूराम जी के द्वारा की गई थी। समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए और अपने पिता के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके द्वारा हर वर्ष गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह संस्था के द्वारा कराया जाता है। उन्होंने बताया कि वह यह कार्य आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि यह ऐसे परिवार की कन्याएं हैं इनमें से कुछ कन्याएं तो ऐसी हैं जिनके माता-पिता भी नहीं है अनाथ हैं।