उत्तराखंड जरा हटके सियासत

उत्तराखण्ड एकीकृत उद्यान विकास परियोजना: मुख्य सचिव ने दी प्लान और समीक्षा तेज करने के निर्देश

Spread the love

उत्तराखण्ड एकीकृत उद्यान विकास परियोजना: मुख्य सचिव ने दी प्लान और समीक्षा तेज करने के निर्देश

 

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक


मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में जाइका से वित्त पोषित उत्तराखण्ड एकीकृत उद्यान विकास परियोजना (JICA funded Uttarakhand Integrated Horticulture Development Project) की उच्च स्तरीय/ संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना का वित्तीय एवं भौतिक प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सिनेमा ने खोया अपना दमदार नायक—धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई में सम्पन्न

 

 

मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में भ्रमण कर समीक्षा कर फीडबैक लेने के लिए लगातार दौरे करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य विभागों की फल एवं सब्जियों से जुड़े आजीविका की योजनाओं को भी इसमें शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  श्रम सुधारों से नया कार्य युग शुरू हुआ: मुख्यमंत्री धामी

मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक कार्ययोजना (AWP) जनवरी माह तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो सकें इसके लिए जनपदों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। संपूर्ण प्रोजेक्ट का भी वर्षवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्लान तैयार कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  स्थानीय भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण पर बोले सीएम—“यह हमारी पहचान की नींव है

इस अवसर पर सचिव श्री श्रीधर बाबू अद्दांकी, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान सुश्री वंदना सहित कृषि, उद्यान एवं सगन्ध पौधा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग