खटीमा जरा हटके

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग रुहेलखंड मंडल(यूपी) तथा जिले के सिंचाई अभियंताओं की आपसी समन्वय बैठक  हुई संपन्न ।

Spread the love

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग रुहेलखंड मंडल(यूपी) तथा जिले के सिंचाई अभियंताओं की आपसी समन्वय बैठक  हुई संपन्न ।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

खटीमा 14 जुलाई 2023– जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग रुहेलखंड मंडल(यूपी) तथा जिले के सिंचाई अभियंताओं की आपसी समन्वय बैठक लोहियाहेड गेस्ट हाउस सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा कार्य जनता को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है सुविधाएं और अधिक से अधिक सुविधाएं तभी संभाल हो पाएंगी

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग अभियान जारी"

 

 

 

बैठक में जिलाधिकारी के निर्देशन में निर्णय लिया गया कि संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंताओ (यूपी से डैम क्षेत्र के तथा जनपद से संबंधित क्षेत्र के) बेगुल डैम में नदी के अपस्ट्रीम का जॉइंट सर्वे करते हुए समाधान देंगे कि भू–कटाव एवम नदी के बहाव को किस प्रकार नियंत्रित किया जाए और डिसिल्टिंग की क्या–क्या संभावनाएं हैं। दाढांकी में भी संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता संयुक्त निरीक्षण कर, रिपोर्ट दें कि किस प्रकार नदी को रेगुलराइज एवम नदी का बहाव किनारे की जगह मध्य में किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्वाइंट सर्वे हेतु आपसी सहमति के आधार पर तिथियों का निर्धारण किया जाए।उन्होंने पिछले 5 सालों में नदी की अधिकतम जल क्षमता एवम प्रवृत्ति का भी विश्लेषण करने के निर्देश अभियंताओं को दिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई: भूमि विवाद और अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख

 

 

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने नौसर पुल की साइड में पुराने एवम क्षतिग्रस्त लोहे के पुल के कारण नदी का मार्ग अवरूद्ध होने एवम नदी के अपस्ट्रीम में पानी का बहाव काम होने के कारण लोहे के क्षतिग्रस्त व अनुपयोगी पुल को हटाने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई (यूपी) शरद कुमार, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, सहित संबंधित क्षेत्रों (सिंचाई विभाग यूपी, उत्तराखंड) के अभियंता मोजूद थे।