जरा हटके

उद्यान विभाग की केंद्रीय योजना हॉर्टिकल्चर मिशन फार नॉर्थ ईस्ट हिमालयन स्टेट की कार्ययोजना को लेकर गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में हुई संपन्न ।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ 28 अप्रेल 2023- उद्यान विभाग की केंद्रीय योजना हॉर्टिकल्चर मिशन फार नॉर्थ ईस्ट हिमालयन स्टेट की कार्ययोजना को लेकर गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा हॉर्टिकल्चर मिशन फॉर नॉर्थ ईस्ट हिमालयन स्टेट योजना के अंतर्गत जनपद हेतु तैयार की गई कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी के समक्ष किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में लीची, सेब, आम आदि फल उद्यान विकास की योजना क्लस्टर के रूप में तैयार की जाय। इस हेतु जनपद में स्थानों/क्षेत्रों का चिह्नीकरण कर लिया जाय तथा संबंधित क्षेत्र के किसानों को फल उत्पादन की ट्रेनिंग दी जाय।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रेस दिवस: "प्रेस की बदलती प्रकृति" पर नैनीताल में विचार गोष्ठी

 

 

 

मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय ने बताया कि जिला उद्यान विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर मिशन फोर नॉर्थ ईस्ट हिमालयन स्टेट योजना के तहत जनपद हेतु रूपये कुल 3 करोड़ 6 लाख 45 हजार की कार्ययोजना तैयार की गयी है। जिसके अंतर्गत फल पौध, सब्जी पौध, पॉली हाउस, मल्चिंग सीट, एन्टी हेलनेट, पावर ब्रीडर आदि की कार्य योजना तैयार की गई है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ,लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा आदि उपस्थित थे।