जरा हटके

समाजसेवी बृजवासी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण कर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण बनाने की माँगl

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण कर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण बनाने की माँग समाजसेवी बृजवासी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से की भीमताल ‘कुमाऊं राज मार्ग’ पर तल्लीताल स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर एवं आस-पास के दो दर्जन से अधिक गाँवों का इकलौता स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य वारिस है, पिछले दो दशक से भीमताल नगर वासी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की माँग कर रहे हैं फिर भी प्रशासन जान बूझ कर भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आँखें मूँदकर खामोश बैठा है, जबकि आये दिन अधिकांश देखने को मिलता है भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से एक्सिडेंटल, डीलेवरी, अन्य छोटे-मोटे केशों को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के कारण रेफर कर दिया जाता है जिससे कहीं न कहीं भीमताल शहर की छवि में दाग लगता है, इसके साथ ही गरीब वर्ग के मरीजों को दवाइयों के लिए बाहर मेडिकल स्टोरों में भटकना पड़ता है जबकि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर गरीब जनता के लिए ‘जरनिक औषधि केन्द्र’ खोले जाने की बात कही जाती है l

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ये दशा देख भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के द्वारा अब तक कई बार शासन-प्रशासन के निम्न स्तर से उच्च स्तर तक के प्रतिनिधियों से भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दशा सुधारनें कि माँग की जा चुकी है, उन्होंने अपनी मांग में भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वीकृत चिकित्सकों, नर्सों, अन्य स्टाप से परिपूर्ण, हॉस्पिटल में जरेनिक औषधि केन्द्र खोलने, पैथोलॉजी लैब निर्माण, आधुनिक एल्ट्रासाउंड स्थापित, डॉक बाइट इकजेशन,छोटी-बड़ी एम्बुलेंसो की उचित व्यवस्था आदि स्वास्थ्य सेवाओं से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को परिपूर्ण बनाने की बात लिखित एवं मौखिक दोनों तौर से कही है l

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

लेकिन भीमताल की जनता का दुर्भाग्य है अब तक शासन-प्रशासन से कोई विशेष गौर इस ओर नहीं किया जा रहा है, समाजसेवी बृजवासी ने पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य को अति शीघ्र उच्चीकरण कर आधुनिक पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण बनाने कि फिर माँग हल्द्वानी आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर वार्तालाप सहित की l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पोर्टल पर प्राथमिकता निर्धारण के निर्देश दिए