जरा हटके मसूरी

मसूरी मातृशक्ति संस्था की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को गद्दे वितरित किए गए।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

मसूरी मातृशक्ति संस्था की ओर से एक होटल के सभागार में शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को गद्दे वितरित किए गए इस मौके पर संस्था की ओर से आने वाले समय में और सहायता करने का संकल्प लिया गया।  इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा हर वर्ष गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है कुछ समय पूर्व कई लोगों को रजाई गद्दे वितरित किए गए थे और आज इसी क्रम में शहर के विभिन्न लोगों को गद्दे बांटे गए उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है कि गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाए उन्होंने कहा कि इससे उनकी संस्था के सदस्यों और उन्हें समाज सेवा के कार्य करने में आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के क्रय-विक्रय में जल्द आएगी पारदर्शिता — उत्तराखंड में शुरू होगा वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सिस्टम

 

इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवं समाजसेवी ममता भाटिया ने बताया कि शहर के ऐसे लोगों की सूची बनाई जाती है जिन्हें ऐसे सामानों की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा कि शहर में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है और उन लोगों को गर्म कपड़े और रजाई गद्दे देकर हुए उनकी मदद करती है।