उत्तराखंड काशीपुर जरा हटके

गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा काशीपुर में समाज सेवा की अग्रिम संस्था ख़ालसा फाउंडेशन को किया गया सम्मानित।

Spread the love

गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा काशीपुर में समाज सेवा की अग्रिम संस्था ख़ालसा फाउंडेशन को किया गया सम्मानित।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

काशीपुर में आज गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा काशीपुर में समाज सेवा की अग्रिम संस्था ख़ालसा फाउंडेशन का सम्मान किया गया, ख़ालसा फाउंडेशन पंजाब में आई बाढ़ में अपनी सेवाएं ,मोगा, पटियाला,संगरूर,लुधियाना जिलों में मेडिकल सहायता व डेंगू की रोकथाम के लिये फॉगिंग मशीन लेकर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से  केंद्रीय खेल राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी टी उषा, चेयरमैन जीटीसीसी श्रीमती सुनैना प्रकाश ने शिष्टाचार भेंट की।

 

ख़ालसा फाउंडेशन अपने धैय “सेवा निरन्तर” के साथ पिछले 5 साल से समाज की सेवा कर रही हैं, ख़ालसा फाउंडेशन की सेवा पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह जी को समर्पित है, संत बाबा बच्चन सिंह जी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों और लोगों ने की मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

 

 

व बाबा सुरेन्द्र सिंह के आशीर्वाद से सेवा निरन्तर जारी है, आज गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी में जगजीत सिंह कोहली,जसपाल सिंह चड्ढा ,जितेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह लुथरा, गुरविंदर सिंह सेठी,अरविन्द सिंह आनंद जी मे ख़ालसा फाउंडेशन के सदस्यो को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ की समीक्षा