बागेश्वर उत्तराखंड जरा हटके

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश ।

Spread the love

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश 

रोशनी पांडे प्रधान सम्पादक

बागेश्वर
जनपद में खेल महाकुंभ-2023 का आगाज 31 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे डिग्री कॉलेज मैदान में होगा। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्याय पंचायत, ब्लॉक व जनपद स्तर की आयोजन समितियों का गठन करते हुए दायित्व सौपे।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं का खेलों के प्रति आर्कषण पैदा करने, प्रतिभावान खिलाडियों को निखारते हुए उन्हें चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए अधिक से अधिक खिलाडी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें, यह सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर खेल महाकुंभ कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही स्कूल प्रार्थना सभाओं में पंजीकरण फार्म वितरित करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी व युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को दिए। उन्होंने न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर व जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में स्थानीय जनप्रतिनधियों, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व गणमान्यों को आमंत्रित करने के निर्देश युवा कल्याण अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचातय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 300, 200 व 150 रूपये की नकद राशि के साथ ही विजेता प्रमाण पत्र व मेडल दिए जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे खिलाडियों को क्रमश: 500, 400 व 300 तथा जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 800, 600 व 400 की नकद पुरस्कार के साथ ही विजेता प्रमाण पत्र व मेडल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार का जताया आभार। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है उत्तराखण्ड।

जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ के दौरान टैंट, पेयजल, सुरक्षा, जनपान व ग्राउंड में पानी छिडकाव सहित सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश युवा कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा खिलाडियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आयोजन स्थलों पर हैल्प डैस्क भी स्थापित किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का प्रहार: लग्जरी कार में 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

 

युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न आयु वर्ग में कबड्डी व एथलेटिक्स, विकासखंड स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल व एथलेटिक्स के साथ ही जनपद स्तर पर 11 खेल विधाओं में प्रतियोगिता होगी। उन्होंने कहा कि खिलाडी अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालयों के साथ ही युवा कल्याण कार्यालय से भी संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान: रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार।

 

 

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे भागीरथी बार्इपास से नशा मुक्ति थीम पर रन फॉर यूनिटि का आयोजन किया जाएगा तथा प्रात: 10 बजे पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी व एनसीसी द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा।

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्र सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, प्रभारी खेल अधिकारी गुंजन बाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद जंगपांगी, खेल समन्वयक देवेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बीसी सती सहित अन्य खंड शिक्षा अधिकारी व खेल समन्वयक आदि मौजूद थे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।