हरिद्वार उत्तराखंड क्राइम

सड़क हादसा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी हूई दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, कई घायल।

Spread the love

सड़क हादसा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी हूई दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, कई घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराकर पलटने से चार लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य घायल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस घटना ने बारात की खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाने और दुर्घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने के साथ अन्य जरूरी कार्यवाही शुरू की। यह हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब मनीष पुत्र बृजेश की बारात मेरठ के इख्तियारपुर से रुड़की के चंद्रपुरी जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण: यात्रा होगी तेज और सुगम

 

 

 

बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो (नंबर UP 15 DD 3111) गुड़ मंडी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई। वाहन में करीब 10 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज नीति (NITI) आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  बीवीआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में आगामी मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया।

 

 

 

हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचाया गया।