उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

साई बिहार में पानी की किल्लत: ट्यूबवेल की मोटर फूंकी, जल संकट गहराया

Spread the love

साई बिहार में पानी की किल्लत: ट्यूबवेल की मोटर फूंकी, जल संकट गहराया

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

संकट पानी का ऊंचा पुल सांई बिहार गली नंबर 3 के ट्यूबवेल की फूंकी मोटर। हल्द्वानी में गार्गी माता रानीबाग के साथ ही साथ ट्यूबवेल भी यहां की प्यासी जनता को पानी पिलाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस क्रम में अलग अलग नलकूप लगा। क्षेत्र वार पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। साई बिहार के नलकूप की मोटर आज दो दिनो से फूंकी हुई है,जिस कारण गली नंबर एक से लेकर गली नंबर दस देव बिहार तक के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमन और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम, थाना प्रागड़ में हुई शांति समिति की बैठक

 

 

हालांकि गौला नदी के पानी की सप्लाई यहां हर रोज होती है।पर स्थानीय निवासियों का कहना है गौला का पानी इतना गंदा आता है कि पीने के लायक नहीं होता है। नलकूप संचालक व खेत मालिक हेम चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि शिकायत दर्ज करा दी गई है,शायद कल 29/8/2024 तक नलकूप की मोटर ठीक करने मैकेनिक आ जाए। बताते चलें कि इन नलकूपों को रिपेयर करने के लिए मैकेनिक बरेली से बुलाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी गोलीकांड का पर्दाफाश: मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।