उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने हल्द्वानी के उप कारागार में महिला कैदियों से की मुलाकात 

Spread the love

“राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने हल्द्वानी के उप कारागार में महिला कैदियों से की मुलाकात

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा के ने उप कारागार हल्द्वानी जिला नैनीताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 91 महिला कैदियों से मुलाकात की तथा वहां कारागार प्रशासन के द्वारा की जा रही भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों की आमदनी वृद्धि के लिए उन्हें हथकरघा उधोग के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

 

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कारागार का निरीक्षण कर महिला कैदियों से मुलाकात की और समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि कैदियों को स्वरोजगार के नए-नए अवसर देकर उनको मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को दिए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

उपाध्यक्ष ज्योति ने जेल में कैदियों को कानूनी सहायता दिए जाने पर जोर दिया। कैदियों के जेल में पढ़ाई आदि की व्यवस्था की भी बात कही। वहीं जेल में कैदियों के लिए स्वजरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर उसे आगे बढ़ाए जाने की बात कही। मौके पर निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार, ध्वनि जैन, कारागार वार्डन आदि कारागार स्टॉफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट