उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

लंबी सेवा पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया सम्मान।

Spread the love

लंबी सेवा पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया सम्मान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 30 सितम्बर।
नैनीताल पुलिस में नियुक्त तीन पुलिस कर्मियों को सोमवार को सेवा पूर्ण होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। पुलिस मीटिंग हॉल हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी के किसान हितैषी फैसले पर उमड़ा जनसमर्थन—हरिद्वार में भव्य स्वागत।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में अपर उपनिरीक्षक यातायात सुरेश चंद्र पाठक, अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस जगत सिंह टगड़िया और अपर उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस चंद्र प्रकाश सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किसान अन्नदाता—सरकार हर कदम पर उनके साथ: मुख्यमंत्री धामी

कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी दीपम सेठ के विशेष बधाई संदेश से हुई। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव और यादगार पलों को साझा किया। एसएसपी मीणा ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं विभाग के लिए अनुकरणीय रहेंगी। उन्होंने कहा कि अब जीवन की दूसरी पारी शुरू हो रही है, जिसे स्वस्थ और सकारात्मक सोच के साथ जिएं। पुलिस परिवार सदैव आपके साथ है और किसी भी जरूरत पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गीता महोत्सव में धामी का संदेश— निष्काम कर्म ही जीवन का सर्वोच्च धर्म

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट सहित विभिन्न शाखा प्रभारी, पुलिस अधिकारी–कर्मचारी व परिजन उपस्थित रहे।