कैची धाम दर्शन के लिए 25 दिसंबर से नववर्ष तक विशेष यातायात प्रबंधन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 22 दिसंबर 2024 कैची धाम में 25 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यातायात और डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) डॉ. जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय, और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डी.आर. आर्य की अध्यक्षता में कोतवाली भवाली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी, तहसीलदार नैनीताल, टैक्सी यूनियन, नगरपालिका विभाग, विद्युत विभाग, होटल प्रबंधक, और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए।
डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु:
- कैची धाम जाने वाले वाहनों का प्रबंधन:
- काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली मार्ग:
वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग और परिवहन पार्किंग भवाली में पार्क कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम ले जाया जाएगा। - काठगोदाम-भीमताल मार्ग:
वाहनों को विकास भवन भीमताल, फरसौली रोडबेज, रामलीला ग्राउंड, और नगर पालिका ग्राउंड भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजा जाएगा।
- काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली मार्ग:
- अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत/पिथौरागढ़ से आने वाले वाहनों का डायवर्जन:
- हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
- वीआईपी और सरकारी वाहनों की व्यवस्था:
- वीआईपी वाहन कैची धाम पार्किंग में और सरकारी वाहन हरतपा मोड़ पर पार्क किए जाएंगे।
- कैची धाम की पार्किंग भरने पर:
- शटल सेवा जंगताल बैरियर तक संचालित होगी, और वहां से श्रद्धालुओं को पैदल भेजा जाएगा।
- अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन:
- इन वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा। श्रद्धालुओं को पैदल कैची धाम जाने की अनुमति होगी।
पार्किंग स्थल और क्षमता:
- नैनीबैण्ड (50 वाहन), विकास भवन भीमताल (40 वाहन), फरसौली रोडबेज (35 वाहन), रामलीला ग्राउंड (70 वाहन)।
- नैनीबैण्ड द्वितीय (40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली (50 वाहन), परिवहन पार्किंग भवाली (52 वाहन)।
नोट:
यह प्लान 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लागू रहेगा। श्रद्धालुओं से ट्रैफिक प्लान का पालन करने और सहयोग करने की अपील की गई है।