पीसीएस (जे.)की परीक्षा में शैली शरण ने 52 वीं रेंक प्राप्त कर उत्तराखंड का मान बढाया। शैली शरण बनी जज।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
शैली शरण बनी जज
लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पीसीएस (जे.)की परीक्षा में शैली शरण ने 52 वीं रेंक प्राप्त कर उत्तराखंड का मान बढाया।इनके चयन से गुरुजनो ,परिवार, और मित्रों, में खुशी का माहौल है।
शैली शरण ने एल.एल.एम की उपाधि भारत के सर्वश्रेष्ठ नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से प्राप्त की थी।वर्तमान में इनके पिता ड़ॉ दयालशरण पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग फौरेंसिक में संयुक्त निदेशक है।
माता जी ड़ॉ रेनूशरण उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एंंव परिवार कल्याण विभाग में सदस्य पद पर तैनात हैं।शैली शरण ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन ड़ॉ सुरेन्द्र दहिया, ड़ॉ जितेंद्र ढुल,व यूनिटी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य ड़ॉ योगेश राठौर ,माता पिता एंव मित्रों को दिया है।