“मिशन नव शिखर: तकनीक, पारदर्शिता और जनसहभागिता की दिशा में कुमायूँ पुलिस”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक आधुनिक, पारदर्शी और जनसुलभ बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धम अग्रवाल के निर्देशन में “मिशन नव शिखर: नई ऊँचाईयों की ओर” अभियान की शुरुआत की गई है।
इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तक को विभिन्न विषयों पर अध्ययन, विश्लेषण एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। ये अधिकारी न केवल उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों का अध्ययन करेंगे, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्यों व केंद्रीय एजेंसियों से भी जानकारी एकत्र करेंगे, ताकि नवाचारों को अपनी योजनाओं में शामिल किया जा सके।
अगस्त अंत तक प्रगति समीक्षा और अक्टूबर में विस्तृत प्रस्तुतिकरण
सभी अधिकारियों द्वारा तैयार की जा रही कार्ययोजनाओं की प्रगति समीक्षा अगस्त अंत तक होगी, जबकि अक्टूबर अंत तक विस्तृत प्रस्तुतिकरण कर नए सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद अंतिम योजना को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को भेजा जाएगा।
मुख्य कार्ययोजनाएं
-
श्री कैंची धाम में वैज्ञानिक यातायात प्रबंधन
-
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम – ब्लैक स्पॉट सुधार व जागरूकता
-
फॉरेंसिक क्षमताओं का विस्तार व प्रशिक्षण
-
मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश और जनजागरूकता अभियान
-
महिला एवं बाल सुरक्षा – त्वरित कार्रवाई व पुनर्वास
-
साइबर अपराधों पर विशेष निगरानी व जनशिक्षा
-
ई-मोबाइल वैन से जनजागरूकता व मानसिक स्वास्थ्य संवाद
-
पर्यटन सीजन में यातायात नियंत्रण व जनजागरूकता
-
गंभीर मामलों की विवेचना में केस ऑफिसर स्कीम व डिजिटल सत्यापन
-
सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध रोकथाम व संवाद तंत्र
-
दंगा नियंत्रण, UAPA विवेचना व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्ती
-
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस मित्र पहल का विस्तार
-
पूरे परिक्षेत्र में CCTV ग्रिड का निर्माण
आईजी रिद्धम अग्रवाल ने कहा,
“मिशन नव शिखर का उद्देश्य केवल पुलिसिंग में सुधार नहीं, बल्कि जनता के साथ विश्वास और सहयोग बढ़ाना है। वैज्ञानिक, तकनीकी और मानवीय दृष्टिकोण से पुलिसिंग को नई ऊँचाई देना हमारा लक्ष्य है।”

