उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी ने UK04 हेल्पिंग हैंड्स रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ किया रक्तदान

Spread the love

*क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी ने UK04 हेल्पिंग हैंड्स रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ किया रक्तदान

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

UK 04 हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने आज हल्द्वानी में एक सराहनीय फल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
जिसमें मधुवन बैंकेट हॉल में कई लोगों ने रक्तदान किया, इस दौरान *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी ने भी रक्तदान* कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान* दिया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

साथ ही *सभी को रक्तदान करने की अपील* की। यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*