गाजियाबाद उत्तर प्रदेश क्राइम

घरेलू विवाद में रात में युवक ने फावड़े से काटकर पत्नी की हत्या की, सिर से लेकर पेट तक किए वार”

Spread the love

घरेलू विवाद में रात में युवक ने फावड़े से काटकर पत्नी की हत्या की, सिर से लेकर पेट तक किए वार”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

विवाद के चलते आयूब ने अपनी पत्नी फरजाना को फावड़े से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

आयूब और फरजाना दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और वे पंच बच्चों के साथ लोनी के पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहते थे। आयूब काम करता था जबकि फरजाना घर में सिलाई का काम करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

 

घटना के पीछे एक सप्ताह से चल रहे आपसी विवाद का हो सकता है। वारदात के दौरान फरजाना की तीन बेटियों और दो बेटों ने भी घर में मौजूद थे। बेटी अर्शी ने मां को बचाने की कोशिश की,मां को बचाने के लिए बेटी अर्शी आई तो उसके हाथ पर भी फावड़ा लगा। उसने कहा, “जब मुझे इतना दर्द हो रहा है, तो मां को कितना दर्द होगा?” वह पुलिस से अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *