पत्रकारों की सेहत का ख्याल, मुख्यमंत्री धामी की पहल पर विशेष स्वास्थ्य शिविर।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए मंगलवार को देहरादून में विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया। सूचना निदेशालय परिसर (रिंग रोड) में आयोजित इस शिविर में 350 से अधिक पत्रकारों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने किया। डॉ. कुमार ने कहा कि पत्रकारों की व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए एक ही स्थान पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना उद्देश्य था। श्री तिवारी ने बताया कि यह शिविर मुख्यमंत्री की पत्रकारों के प्रति संवेदनशीलता और सरोकार का प्रतीक है, और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवाएं और विशेषज्ञों की मौजूदगी:
शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ विशेषज्ञों—फिजिशियन, बाल रोग, नेत्र, हृदय, अस्थि, स्त्री रोग, त्वचा, मानसिक रोग, सर्जरी, यूरोलॉजी सहित करीब दो दर्जन चिकित्सा विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं। साथ ही पैथोलॉजी जांच, रेडियोलॉजी जांच, आभा आईडी और वय वंदन कार्ड भी मौके पर बनाए गए।
डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि शिविर में कई पत्रकारों में पहली बार शुगर, ब्लड प्रेशर, दृष्टि दोष जैसी बीमारियों का पता चला, जिनका मौके पर इलाज व परामर्श दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:
“मीडिया कर्मी दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं। ऐसे शिविरों से उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हमारी सरकार पत्रकारों के हितों और कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।”