उत्तराखंड जरा हटके देहरादून हल्द्वानी

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखें तय, 19 जुलाई को होगी मतगणना।

Spread the love

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखें तय, 19 जुलाई को होगी मतगणना।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून/हल्द्वानी, 21 जून 2025 (सू.वि.)
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड द्वारा राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम और आयोग की तैयारियों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, GMFX Global Limited का मालिक हल्द्वानी से गिरफ्तार

इस बार पंचायत चुनाव दो चक्रों में संपन्न कराए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून 2025 तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है।

👉 पहले चक्र का मतदान: 10 जुलाई 2025
👉 दूसरे चक्र का मतदान: 15 जुलाई 2025
👉 मतगणना तिथि: 19 जुलाई 2025

यह भी पढ़ें 👉  SASCI के तहत कुल 759 करोड़ रुपए मंजूर

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार जनपद और नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर शेष राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है


📅 निर्वाचन कार्यक्रम – मुख्य तिथियां:

प्रक्रिया तिथि
नामांकन 25 से 28 जून
नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई
नाम वापसी 2 जुलाई
प्रतीक चिन्ह आवंटन (प्रथम चक्र) 3 जुलाई
मतदान (प्रथम चक्र) 10 जुलाई
प्रतीक चिन्ह आवंटन (द्वितीय चक्र) 8 जुलाई
मतदान (द्वितीय चक्र) 15 जुलाई
मतगणना 19 जुलाई

📍 विकास खण्डों का विवरण (संक्षेप में):

  • प्रथम चक्र में शामिल जनपद: अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के चयनित ब्लॉक।

  • द्वितीय चक्र में शामिल जनपद: इन्हीं जनपदों के शेष विकास खंड जैसे – हल्द्वानी, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, द्वाराहाट, बेरीनाग, भिकियासैंण, कोटाबाग आदि।

यह भी पढ़ें 👉  वन्य मानव संघर्ष पर सरकार सख्त, स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम जारी