अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोतवाली रामनगर में आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 21 जून 2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह कोतवाली रामनगर में योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी द्वारा थाना प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।
योग सत्र के दौरान श्वास-प्रश्वास, ध्यान और सरल आसनों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। श्री सैनी ने सभी पुलिस कर्मियों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया और कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।
योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग को तनाव मुक्त जीवन का प्रभावी माध्यम बताया।