उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

श्रमिक कल्याण में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 आवेदनों पर 24.85 करोड़ की राशि की डीबीटी से हस्तांतरण किया

Spread the love

श्रमिक कल्याण में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 आवेदनों पर 24.85 करोड़ की राशि की डीबीटी से हस्तांतरण किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) द्वारा श्रमिकों के हित में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एक क्लिक के माध्यम से लगभग Rs. 24.85 करोड़ की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की।

यह भी पढ़ें 👉  जन समस्या समाधान कैम्प बने जनता की राहत का माध्यम

इस राशि के अंतर्गत पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना एवं शिक्षा सहायता योजना शामिल हैं।

श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि पिछले एक माह के भीतर विशेष अभियान चलाकर इन सभी आवेदनों का निस्तारण किया गया है। यह बोर्ड स्तर पर पहली बार इतने बड़े स्तर पर किया गया प्रयास है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया स्किल हब सहसपुर का निरीक्षण, एक माह में पूर्ण क्षमता उपयोग के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान तेजी से होना चाहिए। साथ ही उन्होंने श्रमिकों और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि श्रमिकों को रोजगार के अवसर लगातार मिलते रहें और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का भी तुरंत समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  स्वस्थ सीमा अभियान’ के अंतर्गत आईटीबीपी एवं राज्य सरकार के मध्य एमओयू संपन्न

इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी, एचडीएफसी बैंक की ओर से सुमित गोयल, इशान शर्मा और रोहित थपलियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।