उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, (से0नि0) दिनांक 28 सितंबर (गुरुवार) को तीन दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।

Spread the love

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, (से0नि0) दिनांक 28 सितंबर (गुरुवार) को तीन दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रोटोकॉल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (गुरुवार)

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

 

को जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर शाम 04:00 बजे कैलाखान हैलीपैड नैनीताल पहुॅचेगे। इसके उपरान्त शाम 04:25 बजे राजभवन नैनीताल पहुॅचेगे।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री से मिलीं सारकोट की ग्राम प्रधान, ग्रामीण विकास कार्यों पर आभार व्यक्त

 

दिनांक 30 सितंबर शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) प्रातः 9:28 बजे उत्तराखंड न्यायिक एवं कानूनी अकादमी (उजाला) नैनीताल पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10:35 बजे कैलाखान हैलीपैड नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11:00 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।