उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

धामी सरकार का डिजिटल मास्टरप्लान: ड्रोन सेंटर, आईटी कैडर और 66 नई वेबसाइटें लॉन्च।

Spread the love

धामी सरकार का डिजिटल मास्टरप्लान: ड्रोन सेंटर, आईटी कैडर और 66 नई वेबसाइटें लॉन्च।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ करते हुए राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।

यह भी पढ़ें 👉  सर्द रातों में प्रशासन जनता के बीच, रात्रि चौपाल बनी समाधान का माध्यम।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर और डिजास्टर

रिकवरी मैकेनिज्म विकसित किया जाएगा। साथ ही, शीघ्र ही एआई मिशन शुरू कर उसे ‘एक्सीलेंस सेंटर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य में नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना और एक विशिष्ट आईटी कैडर बनाने की दिशा में भी काम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

इस अवसर पर “डिजिटल उत्तराखण्ड” एप, S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 नई सरकारी वेबसाइटें, शहरी क्षेत्रों में कूड़ा वाहनों की जीआईएस आधारित रियल-टाइम ट्रैकिंग ऐप, अतिक्रमण मॉनिटरिंग ऐप और 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई नवाचार का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अब तक 3.47 लाख से अधिक शिविर, 2.77 लाख से अधिक जनसुनवाई, 1.89 लाख से अधिक शिकायतों का निस्तारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों से शासन व्यवस्था में गति, पारदर्शिता और जनसेवाओं की पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि “अपणी सरकार” पोर्टल से 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और 95% गांवों में दूरसंचार कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है।

कार्यक्रम में विधायक खजानदास, वरिष्ठ अधिकारी और आईटी विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।