सीएम ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, केंद्र सरकार का जताया आभार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर शाम उत्तरकाशी स्मार्ट कंट्रोल रूम में धराली और हर्षिल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जनपदों के जिलाधिकारी और शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक से जुड़े मुख्यमंत्री ने बुधवार को धराली और हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बादल फटने से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर सभी जनपदों की आपदा तैयारियों की समीक्षा की और स्पष्ट किया कि राहत एवं बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर होने चाहिए। प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य आवश्यक सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। राहत शिविरों में सफाई, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अवरुद्ध सड़कों को जल्द से जल्द खोलने, राहत सामग्री और बचाव दलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जहां सड़क मार्ग से पहुंच संभव नहीं, वहां हेलीकॉप्टर से सहायता पहुँचाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाएं और चिकित्सा टीम उपलब्ध रखने के निर्देश मिले, साथ ही बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार जताया उन्होंने कहा कि भारत सरकार की समय पर सहायता से राहत कार्यों को गति मिली है। इस अहम बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बीआरओ, सेना, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण, ऊर्जा, जल संस्थान और संचार विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।