उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

सीएम धामी का नया एजेंडा: ग्रामीण उत्पाद, महिला शक्ति और स्मार्ट विलेज।

Spread the love

सीएम धामी का नया एजेंडा: ग्रामीण उत्पाद, महिला शक्ति और स्मार्ट विलेज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 22 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अम्ब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ का टर्नओवर वर्ष 2030 तक Rs. 100 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही इसके उत्पादों की बिक्री के लिए यूनिटी मॉल के माध्यम से विपणन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो और एक व्यावसायिक रणनीति के तहत इसका प्रचार-प्रसार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग के गेमचेंजर योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाए और रिवर्स पलायन करने वालों को हरसंभव प्रोत्साहन दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने पूंजीगत व्यय की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश: सितंबर तक 50% बजट व्यय का लक्ष्य सुनिश्चित करें

🔹 प्रत्येक विकासखंड में बनेगा एक ‘स्मार्ट गांव’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर विकासखंड में एक स्मार्ट गांव विकसित किया जाएगा, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। यह गांव आजीविका, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और सामुदायिक विकास के मॉडल बनेंगे।


🔹 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और बाज़ार तक पहुँच जैसी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।

सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा ने जानकारी दी कि अब तक 1.65 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, और अगले 3 वर्षों में एक लाख और महिलाओं को इस लक्ष्य से जोड़ा जाएगा।


🔹 ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के 150+ उत्पाद होंगे शामिल

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के अंतर्गत 150 से अधिक उत्पादों को चरणबद्ध रूप से जोड़ा जा रहा है, जिनमें स्थानीय कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, हैंडलूम और पहाड़ी औषधियाँ शामिल होंगी। यह उत्पाद राष्ट्रव्यापी और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

🔹 मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना व ग्रोथ सेंटर योजना में प्रगति

मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत तीन वर्षों में 15,000 ग्रामीण उद्यमों को सहायता दी जाएगी। ग्रोथ सेंटरों को कौशल विकास से जोड़ा जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।


🔹 बैठक में रहे ये अधिकारी शामिल

इस बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री  गणेश जोशी, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव  श्रीधर बाबू अदांकी, अपर सचिव झरना कमठान, अनुराधा पाल, और सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।