आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत NAINITAL POLICE की अवैध गतिविधियों पर पैनी नज़र, 12 अलग-अलग मामलों में 12 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
*भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी एवं कच्ची शराब बरामद, तस्करी में लिप्त 02 वाहनों को किया सीज*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को *निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न* कराने हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को *अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग* किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर *अलग-अलग 12 मामलों में 463 पव्वे देशी, 76 पव्वे अंग्रेजी, 556 पाउच एवं 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 12 तस्करों को गिरफ्तार* किया है।
*1- कोतवाली हल्द्वानी-* प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गौरापड़ाव क्षेत्र में मोहन सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी गौरापड़ाव के *कब्जे से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया है।
*टीपी नगर चौकी प्रभारी* द्वारा हरीपुर जमन तिराहे के पास चैकिंग के दौरान *मो0सा0 यूके-06एबी-4978 में सवार कुलदीप सिंह* पुत्र आत्मा सिंह निवासी- हरिपुर गन्ना सेंन्टर के *कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
*2- थाना वनभूलपुरा-* थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *क्रमश:* 1- सरकारी देशी शराब के दुकान के पास *खीम गिरी पुत्र मोहन गिरी* निवासी- मला गोरखपुर तिकोनिया *कब्जे से 62 पव्वे देषी शराब बरामद*, 2- केएमओयू स्टेशन के पास *गोकुल आर्य पुत्र नन्द किशोर* निवासी- गौलापार के *कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद* कर उक्त *दोनों को गिरफ्तार* किया गया।
*3- थाना काठगोदाम-* थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दमुआढूॅगा चौकी प्रभारी द्वारा *जीत कश्यप पुत्र राम प्रकाश* निवासी- कुमॉयू कालोनी जवाहर ज्योति के *कब्जे से 128 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
*4- थाना मुखानी-* थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखानी क्षेत्र में *अमन पाल पुत्र महेन्द्र पाल* निवासी- भोटिया पड़ाव के *कब्जे से 133 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
*5- कोतवाली लालकुऑ-* प्रभारी निरीक्षक लालकुऑ के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान बिन्दुखत्ता क्षेत्र में क्रमशः *1- विनोद सिंह पुत्र देशराज सिंह* निवासी- संजय नगर बिन्दुखत्ता के कब्जे से 125 पाउच कच्चे शराब, *2- गोलगेट क्षेत्र में दिवान सिंह* निवासी- इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता जो कि मौके से फरार चल रहा है जिसकी *स्कूटी यूके-04एडी-3659 से 24 पव्वे अंग्रेजी एवं 40 पाउच कच्ची शराब बरामद ,* दिवान सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। किया गया।
*7- कोतवाली रामनगर-* प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा *04 अलग-अलग मामलों* मे *1- मन्नू ठाकुर उर्फ मनोज* पुत्र रधुवरी निवासी- कंजर पडाव रामनगर के कब्जे से *95 पाउच कच्ची* शराब, *2- विक्की सिंह* पुत्र नैन सिंह निवासी- भवानीगंज रामनगर के *कब्जे से 87 पाउच कच्ची शराब*, *3- पप्पू सिह पुत्र किशोरी सिंह* निवासी- बाजपुर के *कब्जे से 150 पाउच कच्ची शराब*, *4- सुखदेव सिंह पुत्र किशन सिंह* निवासी- करैलपुरी हल्दुआ के *कब्जे से 59 पाउच कच्ची शराब शराब बरामद कर उक्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया है।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में 60 एवं 60/70 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है, तथा तस्करी में लिप्त *02 वाहनों को सीज* किया गया।