उत्तराखंड क्राइम रामनगर

2000  रिश्वत लेते हुए  एलआइयूय सब इंस्पेक्टर एवं मुख्य आरक्षी को विजिलेंस टीम  ने  किया गिरफ्तार।

Spread the love

2000  रिश्वत लेते हुए  उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी को विजिलेंस टीम  ने  किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर-आज दिनांक 20.07.2024 को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल श्री अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभिसूचना इकाई, रामनगर जनपद नैनीताल में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी, निवासी म०नं०-04, छठी मंजिल आस्थान कालोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर जनपद नैनीताल एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर चन्द नि० ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर हॉल निवासी टेढ़ा रोड रामनगर जिला नैनीताल को शिकायतकर्ता से 2,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी बेराज के पास दुकान में पाया विशालकाय पायथन, 15 फीट लंबा अजगर जंगल में छोड़ा

 

 

उक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20-07-2024 को अभिसूचना इकाई रामनगर के उपनिरीक्षक सौरभ राठी उपरोक्त एवं मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह उपरोक्त को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के आवासों की खाना तलाशी की जा रही है व पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा ।निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

 

 

 

सतर्कता अधिष्ठान के टोल की हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु निदेशक सतर्कता डॉ० बी० मुरुमेशन द्वारा अपील की है।