उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

शराब पीते हुए बाइक चलाने का वीडियो वायरल, नैनीताल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

Spread the love

शराब पीते हुए बाइक चलाने का वीडियो वायरल, नैनीताल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*सड़क सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस सख्त, शराब पीते हुए बाइक को सड़कों पर दौड़ाने की वायरल वीडियो का लिया संज्ञान*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में *ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान* चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जताया आभार, उपराष्ट्रपति ने की उत्तराखंड की प्रशंसा।

इसी क्रम में *सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल* हुआ, जिसमें एक युवक नैनीताल रोड पर *मोटरसाइकिल चलाते समय खुलेआम शराब पीता हुआ* दिखाई दे रहा था। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में विवाद के बाद बेरहमी से की गई हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म

*मुखानी थाना पुलिस* द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवक की पहचान *नवीन सिंह भोजक, निवासी कुसुमखेड़ा, बिठौरिया, हल्द्वानी* के रूप में की गई। युवक के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

 

पुलिस द्वारा युवक की *काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी* दी गई। युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए *माफी मांगी* और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि पर आपदा अभ्यास, 12 लोगों का सफल रेस्क्यू।

👉 जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि सड़क पर ऐसा कोई भी कृत्य जो स्वयं एवं दूसरों के लिए खतरा बन सकता है, उससे परहेज करें।

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस*