उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

“चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं कराने पर होगी कार्रवाई: उपजिला निर्वाचन अधिकारी”

Spread the love

“चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं कराने पर होगी कार्रवाई: उपजिला निर्वाचन अधिकारी”

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

लोक सभा चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं कराने पर होगी कार्यवाही- उपजिला निर्वाचन अधिकारी

जनपद में कुल 8663 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं जिसमें से बैंक, सुरक्षा गार्ड कार्मिकों को छोडकर अभी तक 3822 लोगों ने शस्त्र जमा नहीं किये हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाने या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखण्ड में विज्ञान–प्रौद्योगिकी का स्वर्णिम युग: धामी सरकार की ऐतिहासिक पहलें बनी बदलाव की नई पहचान”

 

उन्हांने कहा कि चौकी और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों के हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलर के पास भी अपने हथियार जमा करवा सकता है, मगर हथियार जमा करवाने की रसीद को संबंधित थाने में दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नही होगा, जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।